Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सरकार ने फिर किया SOP में संशोधन, अब इतने बजे तक खुलेंगी दुकानें

New sop in uttarakhand New sop in uttarakhandदेहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है। सरकार ने एक बार फिर sop में संशोधन किया है जिसमें दुकानें खोलने के समय में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि अब उत्तराखंड में 9 जून 11 जून और 14 जून को सभीं दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रखने का आदेश जारी किया गया है।नई एसओपी के अनुसार अब सभी प्रकार की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खोली जा सकेंगी।

New sop in uttarakhandसरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आदेश पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी नई एसओपी में कहा गया है कि प्रदेश में बाजार खोलने को लेकर व्यापारी मांग कर रहे हैैं। इधर, संक्रमण दर भी काफी कम हो गई है। ऐसे में व्यापार को अधिक प्रभावित नहीं किया जा सकता। सरकार को सभी वर्गों की चिंता है। लेकिन हम चाहते हैैं कि किसी प्रकार की लापरवाही से कोई संकट में न पड़े। इसीलिए बहुत सोच-समझकर कदम उठाया जा रहा है। व्यापारियों के हितों को देखते हुए ही बाजार को सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। लेकिन सिनेमाघर, मॉल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, मनोरंजन पार्क, स्वीमिंग पुल, बार आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। बाकी प्रतिबंध व छूट पूर्व की एसओपी के अनुसार रहेंगे।

Back to top button