Uttarkashihighlight

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यूटिलिटी, एक्सीडेंट में एक की मौत, पांच लोग घायल

उत्तरकाशी में बीती देर शाम एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यूटिलिटी

हादसा गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यूटिलिटी नैटवाड़ से जखोल जा रही थी. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और यूटिलिटी फफराला खड्ड के पास 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. तब तक दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई.

एक्सीडेंट में एक की मौत

रेस्क्यू टीम ने अन्य घायलों को वाहन से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मोरी पहुंचाया. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button