International News

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जताया शोक, मृतकों और घायलों के प्रति दी संवेदनाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उनका कहना है कि वह हादसे के कारण काफी दुखी हैं। बता दें, हादसे में करीब 288 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

दुख की घड़ी में भारत के साथ अमेरिका


राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मैं और अमेरिकी की पहली महिला जिल बाइडन ट्रेन हादसे की खबर से दुखी हैं। मृतकों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को खोया है। बाइडन ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत एक मजबूत रिश्ता साझा करता है। सांस्कृतिक और पारिवारिक रूप से हो दोनों देश एक दूसरे से एकजुट हैं। उनका कहना है कि अमेरिका की जनता भारत में हुए हादसे के लिए शोक मना रही है। अमेरिका इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।

रेल हादसे में गई 288 जान

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है

Back to top button