International News

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने हमास को बताया राक्षस, कहा, इनके सामने तो अल कायदा भी अच्छा है

आतंकी संगठन हमास ने बीते हफ्ते इस्राइल पर हमला कर 1300 लोगों की जान ले ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होनें हमास को राक्षस बताया है।

हमास है खूंखार और राक्षस– जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति ने आतंकी संगठन हमास को खूंखार और राक्षस बताया है। उन्होनें कहा कि जितना हमें हमास के हमले के बारे में पता चल रहा है, यह उतना ही डरावना होता जा रहा है। हजार से ज्यादा मासूम लोगों की जान चली गई, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं।’ 

हमास से अच्छा है अल कायदा

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इन लोगों के सामने अल कायदा भी पवित्र लग रहा है। ये लोग राक्षस हैं। अमेरिका ने इस्राइल के साथ खड़े होकर कोई गल्ती नहीं की है। अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है।

बंधक बनाए गए अमेरिकी लोगों को बचाने में जुटे

वहीं जो बाइडन ने कहा कि गाजा पट्टी में मानवीय संकट पर ध्यान देना भी उनकी प्राथमिकता है। उनकी टीम मध्य पूर्व के हालात पर नजर रख रही है और इस्राइल, मिस्त्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों के साथ लगातार बातचीत कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम ये बात जानते हैं कि अधिकतर फलस्तीनी हमास का समर्थन नहीं करते। हम हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। 

Back to top button