International News

US Election LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला रहा लेकिन आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गई है।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरुरत होती है।

हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 205 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए हैं।

ट्रंप और हैरिस ने यहां मारी बाजी

मतगणना के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार कमला हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में  आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं। कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है। उन्होनें कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है। डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है।

Back to top button