Entertainment

जन्मदिन पर Urvashi Rautela ने काटा 24 कैरेट गोल्ड केक, Honey Singh के लिए साझा किया एक खास नोट

Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा उर्वशी रौतेला आए दिन खबरों में बनी रहते है। अभिनेत्री कभी एक्सपेंसिव ड्रेस तो कभी मोटी फीस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।

उर्वशी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते काफी लाइमलाइट बटोरती है। ऐसे में अब अभिनेत्री अपने बर्थडे केक को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन पर 25 कैरेट गोल्ड से बना केक काटा है।

Urvashi Rautela ने काटा सोने का केक

उर्वशी रौतेला 25 फरवरी 2024 को अपना 30वां जन्मदिन मना रही है। ‘लव डोज 2’ के सेट पर अभिनेत्री ने हनी सिंह के साथ केक काटा। इस दौरान अभिनेत्री ने 25 कैरेट का असली गोल्ड का केक काटा। जिसके चलते उन्होंने लाइमलाइट बटोरी। सोशल मीडिया पर उर्वशी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

urvashi rautela birthday Honey Singh

Urvashi Rautela ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज की शेयर

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्वशी रौतेला ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज साझा की हैं। अभिनेत्री इस दौरान हनी सिंह के साथ जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रही हैं। अपने जन्मदिन पर अभिनेत्री ने थ्री टियर 24 कैरेट रियल गोल्ड का केक काटा। इस दौरान उर्वशी रेड साइड कट ड्रेस में नजर आई। तो वहीं हनी ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए।

Honey Singh के लिए उर्वशी ने लिखा नोट

तस्वीरें साझा कर उर्वशी ने हनी सिंह के लिए एक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “बर्थडेगर्ल #24 कैरेट रियलगोल्ड केक #लवडोज़ 2 सेट पर जन्मदिन का जश्न। मेरी यात्रा की टेपेस्ट्री में योयो हनी सिंह का धन्यवाद, आपकी उपस्थिति कृतज्ञता के धागों से बुनी गई है। आपके अथक प्रयासों और मेरे लिए सच्ची चिंता ने मेरे करियर में एक शानदार अध्याय तैयार किया है। आपके लिए मेरी भावनाओं की गहराई को पकड़ने में शब्द लड़खड़ा रहे हैं।”

Back to top button