
उर्मिला सनावर कब कौन सा नया खुलासा कर दे उनके अलावा ये कोई नहीं जानता। अब उर्मिला सनावर ने जो नया खुलासा किया वो आपके होश उड़ा देगा। बता दें इस बार उर्मिला ने दिल्ली में बने उत्तराखंड सदन में किस तरह का काम होता है इसे लेकर सनसनी फैला देने वाला खुलासा किया है।
उर्मिला ने उत्तराखंड सदन को बनाया निशाना
उर्मिला सनावर हर रोज एक नए राज से पर्दा उठाकर पूरे प्रदेश में हलचल मचा रही है। इस बार उर्मिला ने दिल्ली में बने उत्तराखंड सदन को निशाना बनाया है। उर्मिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बना उत्तराखंड सदन अय्याशी का अड्डा बन चुका है। आरोप के साथ-साथ उर्मिला ने कुछ सबूत भी पेश किए हैं।
क्या लड़की बाजी के लिए खोल रखा है उत्तराखंड सदन: उर्मिला
उर्मिला सनावर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये पोस्ट कर कुछ तस्वीरें शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘उत्तराखंड सदन क्या लड़की बाजी के लिए खोल रखा है? ये उसके प्रमाण हैं सुरेश राठौर बार में डांस करने वाली जिसने मेरे घर में डकैती डाली मेरी हत्या के षड्यंत्र रचे शालिनी आनन्द, सुरेश राठौर और आरती गौड़ के कहने पर उत्तराखंड सदन की क्लिप और किस तरह से सुरेश राठौर ने उसे पेमेंट किए? फोन पे के द्वारा ये साक्ष्य डाल रही हूं।
उर्मिला ने शेयर किए ऑनलाइन पेमेंट के स्क्रीनशॉट
उर्मिला ने शालिनी आनंद की तस्वीरे के साथ-साथ पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ द्वारा ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। साथ ही उत्तराखंड सदन में ठहरने के लिए किराए की रसीद की तस्वीर भी शेयर की है। ये रसीद में 2025 की है। उर्मिला अपने घर पर हुई जिस डकैती का जिक्र करती है वो भी इसी तारीख के आसपास ही डाली गई थी।

उत्तराखंड सदन को लेकर उर्मिला के खुलासे से मची हलचल
उत्तराखंड सदन को लेकर किया गया ये बड़ा खुलासा सियासी पार्टियों को भी निशाने पर ले रहा है। सत्ता पक्ष के लोग पहले ही उर्मिला के सामने चुप्पी साधे थे। अब इस नए खुलासे के बाद बीजेपी के नेता बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि उर्मिला सनावर के दावों में कितना सच्चाई है ये जांच का विषय है, लेकिन उत्तराखंड सदन को लेकर उर्मिला के इस खुलासे ने समूचे प्रदेश में हलचल पैदा कर दी है…