National

दूसरी शादी करने जा रही हैं UPSC की टॉपर IAS टीना डाबी, जानिए कौन हैं उनके होने वाले पति

IAS Tina Dabi

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं। वो एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधन जा रही हैं. टीना डाबी ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की है जिसमे वो और उनके होने वाले पति काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा है और चेहरे पर मुस्कान है। तो आइये आपको बताते हैं टीना डाबी के होने वाले पति क्या करते हैं?

जानकारी मिली है कि टीना डाबी के होने वाले पति आईएएस हैं और वो 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं जिनका नाम प्रदीप गवांडे है. टीना डाबी से वो 13 साल बड़े हैं। प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.  और 28 वर्षीय महिला IAS अफसर फिलहाल राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेकंड डिविजन में MBBS किया है. बाद में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया. ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला।

बता दें, टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अधिकारी हैं. आईएस टीना डाबी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाले पति के साथ तस्वीरें शेरय की जिसमे वो काफी खुश नजर आ रही हैं। अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो. तो वहीं प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होने पत्नी के साथ की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. प्रदीप ने एक हाथ से टीना के हाथ को पकड़ रखा है तो दूसरे हाथ को टीना के कंधे पर रखे हुए नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि टीना डाबी की ये दूसरी शादी है। टीना डाबी की पहली शादी 2018 में आईएएस अतहर खान से हुई थी जो की कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं. लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए।साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक दे दिया था.

Back to top button