सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। ये कार्ड बीजेपी के नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का है। जिसमें उनकी शादी एक मुस्लिम से हो रही है। इस बात को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। लेकिन अब यशपाल बेनाम को इस शादी को रोकने के लिए धमकियां मिल रही हैं।
यशपाल बेनाम को मिल रही शादी रोकने के लिए धमकियां
पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी के कार्ड को लेकर मचे बवाल के बाद अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। कुछ लोग तो इस शादी को रोकने के लिए धमकियां दे रहे हैं।
शादी रोकने के लिए धमकी मिलने के बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है। इस मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि कानून को हाथ पर लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर मचा है घमासान
पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम की बेटी के शादी के कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे धार्मिक व सांप्रदायिक रंग देने पर तुले हैं।
सिर्फ प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग इस मुहिम में जुटे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यशपाल बेनाम को धमकी तक दे दी हैं। जिस पर उनका कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकारी है। ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हो रही है।
शादी को लेकर भाजपाइयों में भी तनाव का माहौल
इस शादी के कार्ड के चर्चे देशभर में होने लगे हैं। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो वहीं भाजपा में भी इस से तनाव का माहौल हो गया है। पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कुछ भाजपा नेता खुलकर मुखर हो गए हैं।
वो पार्टी फोरम पर इस बात रखने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ भाजपा नेता इस बात को उनका निजी मामला बता रहे हैं। लेकिन इस पूरे मामले के सामने आने के बाद भाजपा में तनाव का माहौल है।