
Udham singh nagar news: प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने नशामुक्त अभियान चलाया है। जिसके तहत कुमाऊँ एसटीएफ ने इस साल की अब तक सबसे ज्यादा स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार है।
55 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार
कुमाऊँ एसटीएफ और Udham singh nagar जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने इस साल की अब तक की प्रदेश में सबसे अधिक स्मैक की की बरामद की है।
एसटीएफ और पुलिस ने 55 लाख की स्मैक के साथ एक उत्तरप्रदेश के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने तस्कर से 537 ग्राम स्मैक की बरामद
Udham singh nagar जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया गया कि कुमाऊँ एसटीएफ की टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को बहेड़ी uttar pradesh border के नरेली रोड से गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर के कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है।
यूपी से स्मैक लाकर उत्तराखंड में की जाती थी सप्लाई
पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुस्ताक अली हाल निवासी चंपावत बताया है। जो कि पूरनपुर uttar pradesh border का मूल निवासी है। गिरफ्तार मुस्ताक अली के द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
दोनों स्मैक तस्करों के द्वारा उत्तरप्रदेश से स्मैक की खेप को लाकर उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंहनगर जनपद में सप्लाई करने का काम किया जाता था।