हल्द्वानी- सूबे की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उत्तर प्रदेश को ‘लालची’ करार दिया है। इंदिरा ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर ऐसा कुछ नहीं है कि किसी को कुछ सोचना पड़े। परिसंपत्तियों का बंटवारा पहले ही हो चुका है।
इंदिरा ने कहा कि बंटवारे में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के हिस्से में क्या, क्या है इस बारे में सारा लेन-देन का ब्यौरा पहले से ही तय है। इंदिरा ने कहा कि उत्तरप्रदेश बड़ा प्रदेश है जबकि उत्तराखंड छोटा लिहाजा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उदारता दिखानी चाहिए।
गौरतलब है कि जल्द ही यूपी और उत्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्ति बंटवारे को लेकर दोनो प्रदेशो के मुख्यमंत्रियो के बीच बैठक प्रस्तावित है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस बैठक को लेकर सार्थक परिणाम आने की भी संभावना जताई है।