National : तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अहमदाबाद के बूथ पर पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अहमदाबाद के बूथ पर पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी

Renu Upreti
2 Min Read
Third phase voting continues
Third phase voting continues

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज 7 मई को देश में शुरु हो गई है। आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, यूपी की 10, कर्नाटक की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पीएम मोदी ने भी देश के नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

अहमदाबाद के बूथ पर पीएम ने डाला वोट

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के बूथ पर जाकर मतदान किया। पीएम मोदी के आने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया। इस दौरान एक भावुक कर देने वाला मामला भी देखने को मिला।

पीएम मोदी को बांधी राखी

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित निशान हायर सेकंडरी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में वोट देने के बाद पीएम मोदी ने बाहर मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया। लोगों से मिलते हुए पीएम मोदी को भीड़ में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कलाई में राखी बांधी। पीएम मोदी ने महिला को हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर प्रणाम किया। सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हो रहा है।

वोट डालने के बाद कामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र में कतार में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद अपनी पत्नी के साथ उन्होनें अपनी तस्वीर भी खिंचाई।

वहीं वोट डालने के बाद गृह मंत्री शाह और गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की।

Share This Article