Dehradunhighlight

उत्तराखंड : विपक्ष की आवाज दबा रही UP और केंद्र सरकार, निराशाजनक रहा PM मोदी का दौरा

cm pushkar singh dhami
देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास कर विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि लोकतंत्र में यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकारें विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहें हैं। वहीं, हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर निराशाजनक बताया है और साथ ही पीएम मोदी के दावों को भी खारिज किया है। हरीश रावत ने तीन मुख्यमंत्री बदलने पर चुटकी लेते हुए कहा है कि विकास का इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पा रहा है।

लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हुई बर्बरता के खिलाफ उत्तराखंड में सिख समाज ने धरना दिया है। सिख समाज ने यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। घटना के कई दिनों बाद तक गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी न होने पर भी सिख समाज ने नाराजगी जताई है।

Back to top button