highlightNational

अपने भाई से बोली उन्नाव पीड़िता, मैं बच जाऊंगी? मरना नहीं चाहती

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। सफदरजंग अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है, लेकिन भयानक दर्द में भी वह अपने गुनहगारों के लिए कड़ी सजा मांग रही है। उसने अपने भाई से भी कहा कि उसके गुनहगारों को छोड़ना नहीं। सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसे बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। पीड़िता का कहना है कि वह मरना नहीं चाहती है।

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया, ‘पीड़िता को जब लखनऊ से दिल्ली शिफ्ट किया गया तो वह थोड़ी होश में थी और बार-बार एक ही बात कह रही थी, मैं बच तो जाऊंगी न? मैं मरना नहीं चाहती हूं।’ उसने अपने भाई से भी कहा, उसके गुनहगारों को छोड़ना नहीं। डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के अंग काम कर रहे हैं, लेकिन वह अभी बेहोशी की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘हम उसे बचाने की हर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शुरुआत के 72 घंटे बेहद नाजुक होते हैं। अभी वह बेहोश है और हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।

 

Back to top button