Big NewsDehradun

उत्तराखंड में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, आज शाम 5 बजे तक खुलेगा समस्त बाजार, देखिए

Corona curfew in uttarakhand

 

उत्तराखंड सहित देशभर में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है जिसके बाद अब धीरे-धीरे सरकार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसी के तहत उत्तराखंड में भी आज अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें समस्त बाजार 5:00 बजे तक खोले गए हैं लेकिन सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं।

प्रदेश सरकार की ताजा एसओपी के मुताबिक आज प्रदेश भर के समस्त बाजार आज खुले रहेंगे। लेकिन इनमें शापिंग मॉल, जिम खेल संस्थान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, आडोटोरियम व बार शामिल नहीं है। बाजार खुलने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रहेंगा। शहरी क्षेत्रों में आटो विक्रम आदि सार्वजनिक वाहनों का संचालन भी संपूर्ण क्षमता के साथ होगा। बस शर्त इतनी है कि आप बाजार में जाएं लेकिन मुंह पर मास्क लगाए, भीड़ भाड़ से दूर रहें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सैनेटाइजर साथ लेकर चलें और समय समय पर हाथ सैनेटाइज करते रहें।

Corona curfew in uttarakhand

Back to top button