Big NewsDehradun

ऋषिकेश से सामने आया अनोखा वीडियो, बछिया को बचाने के लिए युवक ने लगाई जान की बाजी

भारी बारिश के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच ऋषिकेश से हैरतंगेज वीडियो सामने आया है। जहां एक बछिया की जान बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगा दी है।

बछिया को बचाने के लिए युवक ने लगाई जान की बाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऋषिकेश से सामने आया है। यहां पर बछिया की जान बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जान दांव पर लगा दी। चीला शक्ति नहर के सिल्ट एजेक्टर चैनल में फंसी बछिया को युवकों ने सकुशल बाहर निकाला है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

ऋषिकेश से एक हैरतंगेज वीडियो सामने आया है। यहां स्थानीय युवक ने चीला शक्ति नहर के सिल्ट एजेक्टर चैनल में फंसी एक बछिया को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। पानी के तेज बहाव के बावजूद एक युवक पानी में उतरता है और बछिया को सकुशल निकाल कर ले आता है।

सोमवार की सुबह का है वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है। कुनांऊ बैराज की छोटी नहर में एक बछिया गिर गई। जिसकी सूचना मिलने पर कुनांऊ गांव के रहने वाले महावीर असवाल, लाखन असवाल, वीर सिंह असवाल, आशीष पयाल तथा सुरेंद्र असवाल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने देखा कि एक बछिया चैनल की एक तेज धारा में भंवर युक्त जगह पर फंंसी हुई थी। जो बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी। लेकिन निकल नहीं पा रही थी। जिसके बाद युवाओं ने इस बछिया को रस्सी के सहारे पानी में जाकर बाहर निकाला।

युवाओं की लोग कर रहे तारीफ

बछिया को रेस्क्यू करने का ये वीडियो किसी ने सोशल मीडियो पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इन युवाओं के जोश और जुनून की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button