Big NewsDehradun

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने की सीएम धामी की सराहना, अवैध मजार को तोड़े जाने के फैसले को बताया सही

केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीएम धामी की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने की सीएम धामी की सराहना

मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीएम धामी की सराहना की। उन्होंने Ucc को लागू करने को और अवैध मजार को तोड़े जाने को लेकर सीएम धामी की सराहना की।

2014 के बाद न घोटालों की खबरें मिलती है न बम विस्फोट की

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि 2014 से पहले अखबार खोलते थे तो चाय के कप को पीते समय एक घोटाले की खबर पढ़ने को मिलती थी। देशभर में कई जगह बम और विस्फ़ोट की खबरे मिलती थी। लेकिन 2014 के बाद न ही घोटालों की खबरें मिलती है न बम विस्फोट की खबरें मिलती हैं।

कोरोना के समय 150 देशों को भारत ने दी वैक्सीन

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि भारत ने कोरोना के समय 150 देशों को भारत ने वैक्सीन दी। पहले वैक्सीन आने में सालों लग जाते थे। लेकिन कोरोना के समय तुरन्त वैक्सीन आई।

नौ सालो में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सौगात मिली है। 12 करोड़ से ज्यादा घरों को नल से जोड़ा गया है। 9.6 करोड़ परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन दिए गए।

आयुष्मान योजना से चार करोड़ लोगों को मुफ्त में मिला इलाज

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया। आयुष्मान योजना के तहत साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में इलाज मिला है। 9,300 जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। पिछले नौ सालों में खाद की कीमतें नहीं बढाई गयी हैं।

देश में शुरू हुई 21 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि देश में 21 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। उच्च शिक्षा में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस का कोटा तय किया गया है। दिव्यांगों की कैटिगरी को सात से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कामों का शिलान्यास किया गया उनका लोकार्पण भी किया गया है।

देश के 15 शहरों में मेट्रो का हुआ संचालन

नौ साल में 53,868 किमी के नए हाइवे और 74 एयरपोर्ट भी बनाये गए हैं। इसका साथ ही इन नौ सालों में 111 वॉटर वे का निर्माण किया गया है। देश के 15 शहरों में मेट्रो चलाई गई है। जबकि इस से पहले 2015 तक पांच शहरों में ही मेट्रो थी। 700 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। जबकि साल 2014 तक 641 मेडिकल कॉलेज थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button