Big NewsHaridwar

कांवड़िए बन हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, खास वजह से उठाई है कांवड़

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान कांवड़िए बन धर्म नगरी हरिद्वार जल लेने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन उनके कांवड़ उठाने की वजह को जान हर कोई हैरान हो रहा है। उन्होंने एक खास वजह से कांवड़ उठाई है।

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान

मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान हरिद्वार पहुंचे। खास बात ये है कि संजीव बालियान यहां पर कांवड़िए बन पहुंचे। उन्होंने वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद कांवड़ उठाई है। जिसके बाद वो मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान हरिद्वार से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ लेकर पैदल जाएंगे।

haridwar

यूसीसी लागू होने के लिए उठाई कांवड़

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने समान नागरिक संहिता लागू होने की कामना के लिए कांवड़ उठाई है। उनकी कांवड़ उठाने की ये वजह उन्होंने एक ट्वीट कर साझा की है। जिसके बाद लोग इस पर तहर-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

haridwar

अब तक लाखों कांवड़ियों ने भरा जल

धर्मनगरी हरिद्वार में सावन महीने की शुरूआत के साथ ही कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ था। तब से लेकर अब तक हरिद्वार से लाखों कांवड़ियों ने जल भरा है। बता दें कि पहले दिन पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार कांवड़िए जल भर चुके हैं।

जबकि कांवड़ मेले के चौथे दिन 15 लाख 20 हजार, पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार कांवड़िए ने गंगाजल भर अपने-एपने गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button