highlightPauri Garhwal

“Run Against Drugs” के तहत युवाओं ने लगाई दौड़, नशा मुक्त भारत का लिया संकल्प

पौड़ी पुलिस ने नशाखोरी व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशे के खिलाफ “Run Against Drugs” मैराथन का आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने दौड़ लगाकर नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया।

युवाओं ने “Run Against Drugs” के तहत लगाई दौड़

पौड़ी पुलिस ने नशाखोरी व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए “Run Against Drugs” मैराथन का आयोजन किया। इस मैराथन में युवाओं ने नशा मुक्त भारत का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। इसके साथ ही युवाओं ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया।

तीन किमी. मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

“Run Against Drugs” के अंर्तगत तीन किमी मैराथन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के साथ मैराथन का आयोजन किया।

150 प्रतिभागियों द्वारा मैराथन दौड़ में किया प्रतिभाग

इस मैराठन दौड़ में कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, स्पोर्ट्स कॉलेज के युवक-युवतियों और पुलिस कार्मिकों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया गया। जागरुकता मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विजेताओं को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त

इस मैराथन में 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही सभी को नशे के खिलाफ जागरूक करने का दृढ़ संकल्प लिया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने युवाओं को बताया कि अच्छे समाज के लिए सभी का स्वस्थ होना जरूरी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button