Entertainment : OMG 2: ना कटेंगे सीन, ना ही बदले जाएंगे डायलॉग, OTT पर बिना किसी कट के फिल्म होगी रिलीज़  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OMG 2: ना कटेंगे सीन, ना ही बदले जाएंगे डायलॉग, OTT पर बिना किसी कट के फिल्म होगी रिलीज़ 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
omg2__

पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यु मिल रहे है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेशन कर रही है। फिल्म को दर्जनों कट्स के साथ सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था। जिसकी वजह से फिल्म को टीनएजर्स नहीं देख पाए। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक अनाउंसमेंट की है। फिल्म का अनकट वर्जन ओटीटी पर जारी किया जाएगा।

दर्जनों कट्स के साथ फिल्म हुई रिलीज़

 निर्देशक अमित राय फिल्म को हर वर्ग के लोगों को दिखाना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो ना सका। सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव कर फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास किया। जिससे फिल्म को केवल 18 साल के ऊपर के लोग ही देख सकते है।

एक इंटरव्यू के दौरान निदेशक ने कहा की उन्होंने हर किसी के लिए ये फिल्म बनाई थी। लेकिन उनका दिल टूट गया जब फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला। हमने सेंसर बोर्ड से फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र की मांग की थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

omg 2 song

फिल्म में नहीं कोई अश्लीलता

अमित राय आगे कहते है की ‘फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म का मोटिव क्लियर था। हमने फिल्म की कहानी में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं दिखाई है। कहानी को उस ढंग से पेश किया गया है की वो अश्लील ना लगे। फिल्म में तरीके से वास्तविकता के बारे में बात की गई है।’

omg 2

बिना किसी कट के फिल्म करेंगे रिलीज

अमित राय से जब ये सवाल पुछा गया की ओटीटी पर क्या ये फिल्म बिना किसी कट के साथ रिलीज़ की जाएगी? तो इसपर निदेशक हां में जवाब देते है। उन्होंने कहा की हम अनकट वर्शन दिखाएंगे। फिल्म जिसे सेंसर बोर्ड ने हामी नहीं भरी थी। वो नहीं चाहते थे की लोग इसे देखे। लेकिन दर्शकों ने फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

omg_-2
Share This Article