Big NewsDehradun

देहरादून में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया डंपर, चालक और परिचालक की मौके पर ही हुई मौत

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह एक और हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित होकर डंपर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया डंपर

देहरादून में प्रेमनगर धूलकोट के जंगल में एक डंपर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में डंपर चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। 

प्रेमनगर से सेलाकुई की ओर जा रहा था डंपर

मिली जानकारी के मुताबिक डंपर प्रेमनगर के एक धर्मकांटे से रेता बजरी की तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो गया।

जिसके बाद वह सड़क किनारे के एक पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में इन्तेजार पुत्र अली अहमद और दिलशाद पुत्र शब्बीर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों हसनपुर गांव थाना सहसपुर के निवासी थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button