Udham Singh NagarBig News

अनियंत्रित बाइक खंबे से टकराई, भीषण हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

उधम सिंह नगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बीती रात एक युवक की बाइक खंबे से टकरा गई. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

अनियंत्रित बाइक खंबे से टकराई

घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है. मृतक की पहचान मुकेश मंडल (26) पुत्र मुकेश मंडल निवासी उदय नगर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मुकेश लाइफ लाइन हॉस्पिटल में किसी परिचित की डिलीवरी के लिए गया था. वहीं से वह एक सफाई कर्मचारी को छोड़ने के लिए सुंदरपुर गांव चला गया. वहां से लौटने के दौरान एस-एंड मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह मोड़ नहीं काट पाया और सीधा खेत में लगे खंबे से टकरा गया.

भीषण हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

टक्कर इतनी भीषण थी की मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब 5 बजे जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें खेत में एक बाइक गिरी हुई दिखाई दी. पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में मिला. उन्होंने तत्काल पुलिस और ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button