Big Newshighlight

उत्तराखंड : बेकाबू हुई जंगल की आग, अलर्ट पर SDRF, NDRF, एयर फोर्स से ली जा सकती है मदद

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: राज्य में जंगल की आग हर साल लाखों हेक्टेयर जंगल को बर्बाद कर देती है। आग के कारण जहां जंगली जीवों को नुकसान पहुंचता है। वहीं, वनस्पति भी नष्ट हो जाती है। लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए अब सरकार भी सतर्क हो गई है। आग पर नियंत्रण के लिए वायु सेना के हेलीकाप्टरों की भी मदद ली जा सकती है। सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के शासन ने निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आग नियंत्रण से बाहर होती है, तो इसके लिए वायु सेना की मदद लेने समेत सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। तापमान में उछाल के साथ ही प्रदेश में जंगलों में आग की घटनाएं भी निरंतर बढ़ रही है। पिछले 12 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर 88 घटनाएं हुई, जिनमें 142 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही राज्य में जंगल की आग की घटनाओं की संख्या बढ़कर 401 पहुंच गई है, जबकि प्रभावित क्षेत्र 517.68 हेक्टेयर हो गया है। यद्यपि, वन विभाग की ओर से आग पर नियंत्रण के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पारा चढऩे के साथ ही चुनौती भी बढ़ गई है।

Back to top button