बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती(Janhvi Kapoor Hospitalised) कराया गया है। बता दें कि अभिनेत्री को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। ऐसे में उन्हें च एन रिलायंस अस्पताल में एडमिट किया गया। खबरों की माने तो चेन्नई से लौटते वक्त अभिनेत्री ने एयरपोर्ट में कुछ खाया था। जिससे उनकी तबीयत बिगड गई। कमजोरी महसूस होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया ।
Janhvi Kapoor को अस्पताल से कब मिलेगी छुट्टी?
मीडिया रिपोट्स की माने तो फिलहाल जाह्नवी कपूर की हालत में सुधार है। शुक्रवार को एक्ट्रेस अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगी। बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Janhvi Kapoor की ‘उलझ’ कब होगी रिलीज
फिल्म को लेकर जाह्नवी लगातार प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट गुलशन देवैया नजर आएंगे। फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है। उलझ’ की विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत देखने को मिलेगी। फिल्म दो अगस्त को रिलीज होगी।