Big NewsUttarakhand

यूकेएसएसएससी जल्द जारी करेगा भर्तियों का कैलेंडर, एक-दो दिन में जारी हो सकता है रैंकर्स भर्ती रिजल्ट

उत्तराखंड में रद्द हुई परीक्षाओं को दोबारा कराने की तैयारी की जा रही है। आयोग इसी हफ्ते इसके लिए एक कैलेंडर जारी करेगा। इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर उनका आयोजन किया जाएगा।

यूकेएसएसएससी जल्द जारी करेगा भर्तियों का कैलेंडर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही रद्द हुई भर्तियों को दोबारा करवाने की तैयारी कर रहा है। आयोग जल्द ही भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगा। इसके साथ ही रैंकर्स भर्ती का परिणाम एक-दो दिन में जारी हो सकता है। 

जल्द ही जारी होगा रैंकर्स भर्ती परिणाम

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस परिणाम को कुछ दिनों में पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।

रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के दोबारा आयोजन की तैयारी

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी हो रही है। इन परीक्षाओं को मार्च से दोबारा किया जाएगा। लगातार इनकी तैयारी की जा रही है। जल्द ही इनको करवा लिया जाएगा।

इसी हफ्ते जारी होगा कैलेंडर

आयोग इसके लिए इसी सप्ताह एक कैलेंडर जारी करेगा। इसी के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। साथ ही इन परीक्षाओं का आयोजन भी इसी के आधार पर किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button