Big NewsUttarakhand

UKSSSC ने जारी किया समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर, चार महीने में होंगी परीक्षाएं

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये सभी भर्तियां इसी साल चार महीनों के अंदर कराई जाएंगी। इस साल मई से अगस्त के बीच में ये एग्जाम कराए जाएंगे।

समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी

युवाओं के लिए काम की खबर है। यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये सभी भर्तियां इसी साल कराई जाएंगी। ये भर्तियां इस साल मई से अगस्त के बीच में भर्ती परीक्षाएं करवाई जाएंगी। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से ये कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर के मुताबिक वन विभाग स्केलर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी।

ये हैं परीक्षाओं की तिथि

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कैलेंडर के मुताबिक आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉटस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता भर्ती की परीक्षा नौ जून, अनुदेशक विद्युतकार, हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक मापजोख परीक्षा एक जून, फिटर व अन्य की परीक्षा 26 से 29 जून, सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा 30 जून को होगी। इसके साथ ही स्केलर भर्ती की परीक्षा चार अगस्त और हवलदार प्रशिक्षक भर्ती की परीक्षा 11 अगस्त, वाहन चालक भर्ती परीक्षा सात जुलाई, सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को होगी।

group c bharti
भर्ती कैलेंडर ————

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button