Big NewsDehradun

UKSSSC Paper Leak Protest: युवाओं के बीच पहुंचे DM सवीन बंसल, आंदोलनकारियों ने ठुकराया डीएम का प्रस्ताव

UKSSSC Paper Leak Protest: पेपर लीक प्रकरण के विरोध में सड़कों पर उतर आए युवाओं से जिलाधिकारी सवीन बंसल(Savin Bansal) और एसएसपी अजय सिंह ने मुलाकात की। मुलाकात कर उन्होंने युवाओं समझाने का प्रयास किया। लेकिन आंदोलन कर रहे हैं युवाओं ने जिलाधिकारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

UKSSSC PAPER LEAK PROTEST Savin Bansal2

UKSSSC Paper Leak Protest: युवाओं के बीच पहुंचे दून DM Savin Bansal

वही जिलाधिकारी सवीन बंसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्र-छात्राएं का भविष्य हमारे लिए प्राथमिकता है। राज्य सरकार युवाओं के करियर को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन से चार सालों में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुई हैं। जो सरकार की ईमानदार मंशा का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें:- IPS Rachita Juyal का इस्तीफा मंजूर, VRS के पीछे ये वजह

आंदोलनकारियों ने ठुकराया प्रस्ताव

डीएम ने कहा कि विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है। किसी भी इनपुट पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि जांच का दायरा अब पूरे प्रदेश के हर सेंटर तक बढ़ा दिया गया है। एक विशेष एसआईटी गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Back to top button