Big NewsUttarakhand

UKSSSC पेपर लीक में नया खुलासा, 2 करोड़ में प्रिंटिंग प्रेस से बिका था पेपर

UKSSSC BUILDINGUKSSSC पेपर लीक मामले में प्रिटिंग प्रेस के मालिक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने नया खुलासा किया है। एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार ये पेपर दो करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

दरअसल एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में लखनऊ के प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार किया। ये वही प्रिंटिंग प्रेस है जहां परीक्षा करा रही कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस पेपर्स पब्लिश करा रही थी। इसी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने ही पेपर का सौदा कर लिया। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार राजेश चौहान ने दो करोड़ रुपए में स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर बेच दिया। ये पेपर धामपुर के केंद्रपाल और हाकम सिंह ने खरीदा और अभ्यर्थियों को बेचा।

उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हाकम सिंह और केंद्रपाल ने 15-15 लाख रुपए में ये पेपर अभ्यर्थियों को बेचा। इससे उन्होंने बड़ी कमाई की। इस पूरे मामले में परीक्षा करा रही कंपनी के कर्मचारी की मिलीभगत पहले ही सामने आ चुकी है। हाकम सिंह ने कंपनी के कर्मचारी को भी लगभग 36 लाख रुपए देकर अपने पाले में किया हुआ था।

फिलहाल एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार अब तक 100 लोगों के बारे में सूचना मिली है जिन्होंने पेपर खरीदा था।

Back to top button