
UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को सीबीआई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
CBI ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। बता दें 21 सितंबर 2025 को UKSSSC की ओर से स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी।
बहन को भेजी थी प्रश्नपत्र की फोटो
परीक्षा के दौरान खालिद ने प्रश्नपत्र की फोटो लेकर अपनी बहन सबीहा को भेजी थी। साबिया ने ये तस्वीरें सहायक प्रोफेसर सुमन को भेजी थी, जो उस समय टिहरी के शहीद श्रीमति हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत थी। CBI ने आरोपी खालिद, सबीहा और सुनाम को गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामला, CBI ने किया बॉबी पंवार को तलब