DehradunBig News

UKSSSC पेपर लीक मामला, CBI ने किया बॉबी पंवार को तलब

UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को तलब किया है। सोमवार यानी 1 दिसंबर को बॉबी पंवार सीबीआई के सामने पेश होंगे।

CBI ने किया बॉबी पंवार को तलब

बता दें सीबीआई बीते शुक्रवार को पेपर लीक मामले में पहली गिरफ़्तारी कर चुकी है। टीम ने मुख्य आरोपियों खालिद और उसकी बहन साबिया से पूछताछ के बाद टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार किया है। जांच कर रही सीबीआई ने अब बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

बॉबी पंवार को मिली थी सबसे पहले पेपर लीक की सूचना

CBI टीम बॉबी से लीक से जुड़े कई अहम सवालों पर पूछताछ करेगी। बता दें 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी सबसे पहले बॉबी पंवार को ही मिली थी। इस मामले में कई संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है। CBI आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों कर सकती है।

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button