Big NewsUttarakhand

UKSSSC के नए चेयरमैन बने ये पूर्व पुलिस अधिकारी, साख लौटाने की होगी चुनौती

GANESH SINGH MARTOLIYAUKSSSC को अपना नया चेयरमैन मिल गया है। उत्तराखंड सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य के पूर्व पुलिस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया को उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का नया चेयरमैन बनाया है।

आपको बता दें कि UKSSSC पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद आयोग के चेयरमैन का पद खाली चल रहा था। इसके साथ ही सरकार ने आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को भी हटा दिया था। इसके बाद सरकार ने सचिव और परीक्षा नियंत्रक की तैनाती तो कर दी थी लेकिन आयोग के अध्यक्ष का पद खाली था। अब इस पद पर भी तैनाती कर दी गई है।

आपको बता दें कि गणेश सिंह मर्तोलिया राज्य के पूर्व पुलिस अधिकारी रहें हैं और आईजी की पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए हैं।

गणेश मर्तोलिया के सामने आयोग की साख को फिर से स्थापित करने की बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ ही आयोग में परीक्षाओं को लेकर सामने आईं धांधलियों के पार जाकर पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने और लेन देने के नेटवर्क को खत्म करने की चुनौती भी होगी।

Back to top button