Diwakar Bhatt passes away: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है।
UKD नेता दिवाकर भट्ट का निधन
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट का निधन (Diwakar Bhatt passes away) हो गया है। बता दें भट्ट लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज चिकित्सकों ने भी उनकी हालत को देखते हुए जवाब दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार स्थित अपने आवास में शाम करीब 4 बजे आखिरी सांस ली। दिवाकर भट्ट के जाने से उत्तराखंड की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है।
सीएम धामी ने जताया दिवाकर भट्ट के निधन पर दुख
सीएम धामी ने भी दिवाकर भट्ट के निधन दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जनसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
कौन हैं दिवाकर भट्ट?
दिवाकर भट्ट फील्ड मार्शल के रूप में जाने जाते थे। भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के संस्थापकों में से एक हैं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत यूकेडी से हुई। भट्ट ने लंबे समय तक इसी दल के सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया। बाद में भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी सक्रिय भूमिका निभाई और फिर दोबारा यूकेडी में लौटे।
ये भी पढ़ें: UKD के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती



