UttarakhandBig News

uk board result LIVE : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम

uk board result LIVE : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.

12वीं में देहरादून की अनुष्का ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं. 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. बता दें अनुष्का ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. केशव ने किया दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं 12वीं में केशव भट्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

दूसरे स्थान पर रही कनकलता

टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने हाईस्कूल में 99% अंक हासिल कर दूसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई. जबकि तीसरा स्थान उधमसिंह नगर की दीपा जोशी को मिला, जिन्होंने 98.80% हासिल की.

हाईस्कूल में कमल ने किया टॉप

हाईस्कूल में नैनीताल के हल्द्वानी स्थित HGS SVM IC के छात्र कमल सिंह चौहान ने 99.20% कर पहले स्थान में अपनी जगह बनाई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button