highlightUdham Singh Nagar

उधमसिंह नगर : SOG ने ढूंढ निकाले 10 लाख रुपए की कीमत के 80 खोए मोबाइल, SSP ने लौटाए

उधम सिंह नगर :जनपद भर में लोगों के खोए 80 मोबाइल फोन को एसओजी की टीम ने रिकवर किया है. आज एक दर्जन लोगों को पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने रिकवर किये गये फोन लौटाए. एसओजी की टीम ने जनपद भर में 10 लाख से अधिक की रकम के 80 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जून जुलाई में जनपद के तमाम थानों में 80 मोबाइलों की गुमशुदगी दर्ज की गई. जिसके बाद एसओजी की टीम द्वारा सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया. सर्विलांस की मदद से एसओजी की टीम ने 10 लाख से अधिक के कीमत के 80 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यालय में एक दर्जन लोगों को बुलाकर उनके खोए मोबाइल को उन्हें वापस लौटाया तो उनके चेहरे खिल गए।

इसके अलावा बचे हुए मोबाइलों को सम्बन्धित थानों को भेज कर थाना स्तर से वितरित किये जाएंगे. जानकारी के अनुसार 20 मोबाइल काशीपुर सर्किल व 60 मोबाइल रूद्रपुर सर्किल के बरामद किए गए हैं. फोन मिलने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

Back to top button