highlightUttarakhand

मानसून की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक, मीटिंग में उपस्थित न होने पर यूएसनगर के ADM को किया तलब

मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राज्य सलाहकार समिति, आपदा प्रबंधन विभाग विनय रूहेला ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ सभी जिलों को मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर तैयारियों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित न होने पर यूएसनगर के ADM को किया तलब

बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिले के एडीएम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों को डाक्टरों, दवाइयों, फार्मासिस्टों, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

सेटेलाइट फोन की नियमित तौर पर की जाए टेस्टिंग

यूएसडीएमए के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि सेटेलाइट फोन की नियमित तौर पर टेस्टिंग की जाए, ताकि आपदा के समय कोई दिक्कत न आए।

बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्काल किया जाए अमल

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन राजकुमार नेगी ने यूएसडीएमए की तैयारियों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में USDMA के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी ने बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्काल अमल करने के निर्देश दिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button