UttarakhandUdham Singh Nagar

Udham singh nagar news: बाघ के खौफ से दर्जनों परिवार घर पर कैद, SDM से की निजात दिलाने की मांग

बाघ के खौफ में रह रहे udham singh nagar तहसील के झाऊपरसा और बगुलिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बाघ से निजात दिलाने की मांग कर एसडीएम का घेराव किया। बता दें बाघ के साए में रह रहे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

Udham singh nagar में दर्जनों परिवारों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

Udham singh nagar की सीमांत तहसील खटीमा में नेपाल बॉर्डर से लगे सुरई जंगल के बीचों बीच बसे झाऊपरसा और बगुलिया गांव के ग्रामीणों का बाघ के आतंक के चलते घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बाघ द्वारा पिछले कुछ समय से कई ग्रामीणों को हमला कर घायल कर चुका है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग पिछले 60 वर्ष से सुरई जंगल के बीच बसे झाऊपरसा और बगुलिया गांव में रहे हैं। पिछले कुछ समय से समय से बाघ ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है। बाघ द्वारा कई ग्रामीणों को हमला कर घायल भी किया जा चुका है। कुछ दिनों से बाघ आबादी में घूम रहा है। जिस कारण हमारा और बच्चों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी

वन विभाग को दिए पिंजरा लगाने के निर्देश

ग्रामीणों ने आज उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप बाघ से निजात दिलाने की मांग की। जिसके बाद एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया की ग्रामीणों द्वारा बाघ के आतंक से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। जिसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दे दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button