Udham Singh Nagar

उधमसिंह नगर : दरउ पुलिस ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क, स्पीकर से दिया संदेश

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर : किच्छा क्षेत्र की दरउ चौकी पुलिस कोरोना के कहर के बीच ड्यूटी करके मिसाल काम कर रही है औऱ लोगों से वाहवाही लूट रही है। स्थानीय लोगों द्वारा उनके काम के लिए पुलिस पर फूलों की बारिश भी की गई थी। जी हां दरउ पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक तो कर ही रही है साथ ही सख्ताई से लॉकडाउन का पालन भी करा रही है। दरऊ चौकी के इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल अपनी टीम के साथ दिन रात जागरुक करने में लगे हैं और साथ ही कई गरीब असहायों की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो स्थानीय लोगों को सैनेटाइजर और मास्ट भी बांट रहे हैं।

वहीं आज बुधवार को किच्छा क्षेत्र के ग्राम छीनकी कुरैया सेजना और दरउ में चौकी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के तरीके के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जगह-जगह प्रचार किया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों को सैनिटाइजर और फेस मास्क भी पुलिस टीम द्वारा बांटे गए। साथ ही दरउ चौकी पुलिसकर्मियों द्वारा वृद्ध असहाय लोगों को सुबह शाम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी स्थानीय जनता द्वारा चौकी पुलिस की प्रशंसा की गई और पुलिस को धन्यवाद अदा किया गया।

Back to top button