Big NewsUttarakhand

PMO के दो बड़े अधिकारी कल आएंगे उत्तराखंड, देखें क्या है शेड्यूल

22 जून बृहस्पतिवार को पीएमओ को दो बड़े अधिकारी उत्तराखंड आएंगे। दोनों अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ में हो रहे कामों की प्रगति को देखेंगे।

PMO के प्रमुख सचिव और सलाहकार कल आएंगे उत्तराखंड

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे कल अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। दो दिनों तक पीएमओ को दोनों अधिकारी पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले केदारनाथ और बद्रीनाथ के विकास की योजनाओं पर चल रहे काम का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वो काम की गुणवत्ता को भी परखेंगे।

सबसे पहले जाएंगे केदारनाथ

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे उत्तराखंड पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा केदार के धाम केदारनाथ जाएंगे। जहां पर वो दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे।

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे काम को परखेंगे

केदारनाथ धाम जाने के बाद पीएमओ के प्रमुख सचिव और सलाहकार बद्रीनाथ जाएंगे। जहां पर वो मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति परखेंगे। बता दें कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु भी पीएमओ के दोनों बड़े अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button