Big NewsTehri Garhwal

दिनभर चली IAS के इस्तीफे की चर्चा के बाद मनाने पहुंचे दो अफसर, टिहरी डीएम से बंद कमरे में हुई बात

शनिवार देर रात हुए तीन आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद उत्तराखंड में चर्चाओं के बाजार गर्म रहे। रविवार को दिनभर एक आईएएस अफसर के इस्तीफे की चर्चाएं चलती रही। जिसके बाद इस्तीफा देने वाले अफसर में टिहरी डीएम का नाम सामने आया।

इस्तीफे की चर्चा के बाद टिहरी डीएम को मनाने पहुंचे दो अफसर

दिनभर इस्तीफे की चर्चाएं चलती रही। जिसके बाद खबर सामने आई कि टिहरी डीएम को मनाने के लिए आला अफसर उनके आवास पहुंचे हैं। जहां बंद कमरे में लंबी बात चली। मिली जानकारी के मुताबिक अफसर डीएम को मनाने पहुंचे थे।

विदाई समारोह में भी डॉ. गहरवार नहीं हुए शामिल

टिहरी से रुद्रप्रयाग तबादले के बाद रविवार को डीएम डॉ. सौरभ गहरवार के इस्तीफे की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। ट्रांसफर के बाद से ही डॉ. सौरभ गहरवार नाराज बताए जा रहे थे।

वो किसी का फोन भी नहीं उठा रहे थे। डॉ. गहरवार रविवार को होने वाले विदाई समारोह में भी शामिल नहीं हुए। जिसके बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।

रेडियोलॉजिस्ट हैं डॉ. सौरभ गहरवार

14 जुलाई को टिहरी जिले के डीएम का पदभार डॉ. सौरभ गहरवार ने संभाला था। जहां पर वो प्रशासनिक कार्यों के साथ ही रविवार को छुट्टी के दिन जिला अस्पताल सीएचसी थत्यूड़, बेलेश्वर, चंबा, बौराड़ी में अल्ट्रासाउंड भी करते रहे।

डॉ. गहरवार रेडियोलॉजिस्ट हैं। जो कि अब तक डॉ. गहरवार प्रशासनिक कार्यों के साथ ही अलग-अलग अस्पतालों में लगभग एक हजार लोगों के अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button