Haridwarhighlight

पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को रटवाए थे प्रश्नपत्र

girafari

एसआईटी की टीम ने पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। आरोपियों ने सहारनपुर के रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर रटवाने के दौरान उनकी निगरानी की थी। इनमें से एक आरोपी मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मौसेरा भाई लगता है। जबकि दूसरा शिक्षक राजपाल का छात्र है। दोनों ही आरोपियों को हरिद्वार से दबोचा गया है।

हरिद्वार से हुई गिरफ़्तारी

एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के आरोपियों से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर आरोपी देवी सिंह व धर्मेंद्र को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने की थी अभ्यर्थियों की निगरानी

रेखा यादव ने बताया की मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह और आरोपी शिक्षक राजपाल के छात्र धर्मेंद्र ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर रटवाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25-25 हजार रुपये बतौर एडवांस लिए थे

 

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button