Big NewsPauri Garhwal

बड़ी खबर : जंगल की आग बुझाने में दो की मौत, शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए थे गांव

गर्मी के बढ़ते ही प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। इसी बीच पौड़ी से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहां जंगल की आग में झुलसकर दो युवकों की मौत हो गई।

जंगल की आग बुझाने में दो युवकों की मौत

पौड़ी से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां जंगल की आग बुझाने के दौरान दो युवक झुलस गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दोनों युवक दिल्ली से गांव शादी में शामिल होने आए थे।

शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे युवक

कुलदीप कुमार और विकास के गांव में शादी थी। दोनों दिल्ली से गांव शादी में शामिल होने आए थे। इसी बीच गांव के पास जंगल में आग लग गई। सभी गांव वाले आग बुझाने में जुट गए। दोनों युवक भी आग बुझाने चले गए।

लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए। इस हादसे में कुलदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पैतृक गांव की है घटना

मिली जानकारी के मुताबिक जहां ये घटना हुई है वो गांव पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पैतृक गांव है। मृतक विकास सतपाल महाराज का परिचित बताया जा रहा है। दोनों युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले ही वो गांव आए थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button