highlightNational

12 घंटे के अंदर आए लगातार दो भूंकपों से मचा हड़कंप, पीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

ankita lokhandeलगातार आ रहे भूकंप जरुर कोई खतरे का संकेत दे रहे हैं। जी हां क्योंकि बीते महीनों में लगातार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही गुजरात में भी दो बार भूकंप आया। वहीं अब 12 घंटे के अंदर आए लगातार दो भूंकपों से मिजोरम में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिजोरम में सोमवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप सुबह करीब 4:40 मिनट पर आया था। बता दें कि भूकंप ने राज्य में भारी तबाही मचा दी है। इससे मकान को नुकसान पहुंचने के साथ ही कई जगहों पर सड़कों में दरारें भी आ गई हैं। सोमवार सुबह आए भूकंप का केंद्र भारत-म्यामां सीमा पर चंफाई जिले के जोखावथार में था।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री जोरामथंगा को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। पीएम ने ट्वीट किया कि मिजोरम में भूकंप आने के मद्देनजर वहां के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Back to top button