highlightUdham Singh Nagar

SLO के खाते से करोड़ों की रकम उड़ाने वाले दो गिरफ्तार, फर्जी चेक से निकाले गए थे पैसे

उत्तराखण्ड में उधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपए की धनराशि को फर्जी चेक पर फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से निकालने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द होने का पुलिस ने दावा किया है।

SLO के खाते से करोड़ों की रकम उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के एसएलओ खाते से फर्जी चेक से तेरह करोड़ रुपए निकाले जाने के मामले में पुलिस ने बैंक के मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले के अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

बता दें कि बीते दिनों एसएलओ कार्यालय में समीक्षा के दौरान इंडसइंड बैंक के खाते में करोड़ों रुपए के अंतर का मामला सामने आया था। जब प्रशासन ने बैंक में जाकर इस मामले की जांच की तो खाते से तेरह करोड़ 51 लाख रुपए गायब मिले। जांच में ये तथ्य सामने आया कि तीन फर्जी चेको के माध्यम से ये धनराशि निकाली गई थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी।

फर्जी चेक से निकाले गए थे पैसे

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों ने कलर प्रिंटर के माध्यम से फर्जी चेक बनाकर एसएलओ के खाते से करोड़ों रूपए का गबन किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के बाद इस गबन में बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह की मिलीभगत सामने आई है। इन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खाते में ट्रांसफर 7.5 करोड़ रुपयों को फ्रीज करा दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button