हरिद्वार में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी तंमचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
देशी तंमचे के साथ दो आरोपी अरेस्ट
हरिद्वार में पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. मंगलवार को लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. दोनों आरोपियों के पास से देशी तंमचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है दोनों आरोपी क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान रितिक और जुबेर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है दोनों युवक लक्सर के मुंण्डा खेड़ा खुर्द गांव के निवासी हैं. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.