NationalSports

ट्वीट वायरल : वो जीते तो दिल टूटेंगे और हम जीते तो टीवी…..

ICC T20 World Cup match

आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है।भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ रविवार शाम को आइसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में खेलने उतरने वाली है। इस मैच को लेकर दोनों तरफ से फैंस में गजब का उत्साह है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेट भी इस मैच से पहले अपने जज्बात सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।

इस मैच को लेकर भारतीय और पाक के लोग बेसब्र हैं। हर कोई मैच शुरु होने का इंतजार कर रहा है। वहीं बता दें कि इस बीच पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल की थी सोशल मीडिया पर खास संदेश दिया है। पठान ने आज के मैच पर चुटकी लेते हुए लिखा, अगर जो भारतीय टीम को आज हार मिली तो फिर यहां भारत के सभी फैंस के दिल टूट जाएंगे लेकिन जो पाकिस्तानी टीम की हार हुई तो फिर वहां पाकिस्तान में घरों के टीवी सेट टूट जाएंगे।

इससे पहले सहवाग ने एक पोस्ट किया था जिसमें यह पूछा था कि मैच से पहले क्या पाकिस्तान में टीवी की बिक्री बढ़ने वाली है। यह एक पोल चलाया था जिसपर ज्यादातर लोगों ने बंपर टीवी बिकेंगे के विकल्प को चुना।

Back to top button