उत्तरकाशी के सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिश की जारी है। 16 वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। इसी बीच प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा सिलक्यारा पहुंच गए हैं।
पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पहुंचे सिलक्यारा
सिलक्यारा में 41 जिंदगियां बचाने के लिए जदोजहद जारी है। इसी बीच प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सिलक्यारा पहुंच गए हैं। प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा टनल में हो रहे खोज बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब नए प्लान पर काम किया जा रहा है। सुरंग के ऊपर से सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड(एसजेवीएनएल) की टीम ने वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया है। सुरंग के ऊपर 1.5 मीटर व्यास में ड्रिल मशीन की रिक से ड्रिलिंग शुरू की गई है। सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग से 30 मीटर कर ड्रिल किया जा चुका है।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सिलक्यारा में डाला डेरा
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी सीएम धामी के साथ ही उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सिल्क्यारा पहुंचकर सुरंग के मुहाने के पास बने बाबा बौखनाग देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सुंरग में अब मैन्युअल ड्रिलिंग का काम भई शुरू किया जाएगा।