Entertainmenthighlight

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: कार्तिक-अनन्या की फिल्म पास हुई या फेल?, जानें

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: आज यानी 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हो गई है।

रोमांटिक कॉमेडी इस फिल्म को समीर विद्वान ने डायरेक्ट किया है। एक बार फिर दोनं की जोड़ी साथ आई है। साल 2019 में दोनों को पति पत्नी और वो देखा गयाथा। अब उनकी हालिया रिलीज फिल्म को लेकर लोग एक्स पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए इस फिल्म को लेकर दर्शकों की राय जान लेते हैं।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का एक्स रिव्यू Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी‘ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, “प्योर लव-एक रोमांटिक फिल्म, हल्की-फुल्की, मजेदार और रोमांटिक।”

तो वहीं फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ने एक्स पर लिखा, “2025 की क्लासी और क्रेजी रोम-कॉम. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने पूरी तरह से शो चुरा लिया। म्यूजिक इसकी खासियत है, खासकर हमदोनों। शानदार पल, खासकर दूसरे हाफ में। सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया।” तो वहीं कई अन्य लोग भी है जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई।

वहीं पूरानी कहानी

एक ने लिखा, ” Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri नाम नया है, कहानी वही पुरानी— विदेश में मुलाकात, गाने, प्यार, दूरी, माता-पिता की शर्तें और आखिर में मिल जाना। रोमांस कम, फॉर्मूला ज़्यादा। दिल नहीं छूती, बस याद दिलाती है कि बॉलीवुड अब भी रिस्क से डरता है।”

Back to top button