Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: आज यानी 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में कार्तिक और अनन्या(ananya pandey) की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का टीजर रिलीज Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का ये टीजर के 1 मिनट 34 सेकेंड का है। टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन kartik aaryan के डायलॉग से होती है। जिसमें वो कहते नजर आते है, “मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज बॉय को हाथ से ना जाने दें।”
जिसके बाद अभिनेता अपनी सिक्स पैक बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं। जिसके बाद एंट्री होती है अनन्या पांडे की। जिसमें वो कहती है, “मैं 2025 के हूक अप कल्चर में 90’s की लव स्टोरी चाहती हूं।”
कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री ने पारा किया हाई
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन अमीरजादे शख्स का रोल अदा करते दिखाई देंगे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का का टीजर शेयर कर लिखा, “जन्मदिन पर ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया। ये रहा रे का रिटर्न गिफ्ट। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का टीजर रिलीज। इस क्रिसमस सिनेमाघरों में देखें।”



