Dehradunhighlight

TSR ने दी TSR को बधाई, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को बताया छोटा भाई

FORMER CM TRIVENDRA SINGH RAWAT

देहरादून : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कुछ ही देर में राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगी। वहीं तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने पर बधाई देने वालों का तांता घर में लगना शुरु हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हे बधाईयां मिल रही है। इसी में एक नाम शामिल है पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का। जी हां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां नए सीएम के नाम का ऐलान भाजपा कार्यालय में किया था वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी तीरथ सिंर रावत को सीएम बनने पर बधाई दी है। त्रिवेंद्र रावत ने लिखा कि मेरे छोटे भाई एवं पौड़ी लोकसभा सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई।

साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीरथ सिंह रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा। तीरथ जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत होने की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं पुनः बधाई।

Back to top button