देहरादून पुलिस ने ICICI बैंक ऋषिकेश में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने की कोशिश करने वाले 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकली ज्वेलरी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले भी नकली ज्वेलरी दिखाकर बैंक से लोन लिया था.
नकली सोना गिरवी रख बैंक से लोन लेने की कोशिश
मामले को लेकर 13 फरवरी को बैंक प्रबंधक रमन सचदेवा पुत्र जगमोहन निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश ने तहरीर दी थी. तहरीर में बताया कि सुरेंद्र और संतोष जनक नाम के शख्स बैंक की ऋषिकेश शाखा में ज्वैलरी (2 कंगन,1 जोड़ी झुमके,1 ब्रेसलेट) गिरवी रखकर गोल्ड लेने के लिए आए थे. बैंक के गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी ने जांच की तो उक्त ज्वैलरी नकली पाई गई.
पुलिस ने किया अरेस्ट
जांच में पता चला कि इससे पहले भी सुरेंद्र ने 3 लाख 36 हजार और संतोष जनक ने आठ लाख तीन हजार 175 को लोन नकली सोने पर धोखाधड़ी करके लिए था. बैंक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गंभीरता को देख आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरेन्द्र पुत्र भगवान सिह और संतोष जनक पुत्र विजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.